भू माफिया द्वारा अवैध कालोनी काट कर सरकार को लाखों रूपयों का चूना, सरेआम बेचे जा रहे प्लाट,प्रशाशन कटघरे में

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली की अलिकां रोड़ बीएड कालेज की बेची गई करोड़ों रूपये की भूमि पर भू माफिया द्वारा अवैध कालोनी काट कर सरकार को लाखों रूपयों का चूना लगाया जा रहा है। बिना एनओसी और सरकार द्वारा तय की गई अन्य औपचारिकताओं को पूरा किये बिना सरेआम बेचे जा रहे प्लाट जिला योजनाकार और तहसील कार्यालय को भी कटघरे में खड़ा कर रहे है। काटी जा रही अवैध कालोनी का वायरल हो रहा न1शा इस पूरे गौरख धंधे की पोल खोल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की भगवान श्री कृष्ण एजूकेशन फार वू मैन शिक्षण संस्थान ने बीतने दिनों अलिकां रोड़ पर 78 कनाल भूमि 27 लाख 51 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से बेचने का सौदा तय हुआ है। जिसकी पेशगी रकम प्राप्त करने उपरांत अगस्त माह में रजिस्ट0्री होनी है। अब इस भूमि पर कथित तौर पर काटे गये प्लाटों का न1शा शहर में वायरल हो रहा है। जो कि शहर के एक आर्किटे1ट से ही बनाया गया है। नक़्शे में करीब4 एकड़ भूमि में24 -24 फीट की तीन गलियों को छोड़ कर कुल 81 प्लांट दिखाये गये है। बताया जा रहा है कि फ्रंट के प्लाटों की कीमत तीन लाख रूपये और उसके पीछे अढ़ाई लाख और सबसे पीछे दो लाख रूपये तय की गई है। वायरल नक़्शे में करीब27 प्लाटों पर मार्किंग कर उन्हें सेल हुआ भी दिखाया जा चुका है। कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए खरदीदारों को केवल कच्ची पर्ची ही बना कर दी जा रही है। भूमि की चाहरदिवारी को भी नहीं छेड़ा गया है। खरीददरों को प्लाटों काकब्जा भी अक्टूबर माह में देने की डील की जा रही है। ये वो इलाका है जिनकी गिनती सल्म ऐरिया के तौर पर होती है और शहर की उपेक्षाकृत यहां भूमि के रेट काफी कम है और भू माफिया काफी समय से यहां अपने नजऱे गढ़ाये बैठा है। इससे पहले भी तेजी के समय यहां पर प्लाट काट कर बेचेने का प्रयास किया जा चुका है लेकिन तब नगर योजनाकार ने पीला पंजा चला कर कईयों के अरमानों पर पानी फेर दिया था। डबवाली में ये पैसे और जमीन का खेल नया नहीं है पहले भी तहसील कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलीभगत कर कई अवैध कालोनियां काटी जा चुकी है और उनकी रजिस्ट्रियां भी तहसीलदार द्वारा की गई। नगर योजना विभाग द्वारा इस विश्नोई धर्मशाला के सामने काटी गई कालोनी पर कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गयी थी। लेकिन वहां प्लाट खरीदने वाले लोग मझधार में फंसे हुए है वहां न तो सीवरेज और पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था है और न गलियां बन पाई है। लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए इधर उधर भटक रहे है। ऐसे में अलिकां रोड़ जैसी छोटी सड़क पर अवैध तौर पर नई कलोनी काटा जाना अपने आप में प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिंह खड़ा कर रहा कि किस प्रकार पैसे के खेल में लगे भू माफिया जनता को दोनों हाथों से लूट कर उनका शोषण कर रहे है।वहीं संपर्क करने पर भगवान श्री कृष्ण एजूकेशन कालेज की प्रबंधक समिति के सचिव नीरज जिंदल ने बताया कि अलीकां रोड़ समिति साढ़े ९ एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना था लेकिन सड़क छोटी होने के कारण वहां पर स्कूल बनाने की योजना को मूर्तरूप नहीं दिया दिया जा सका । इस कारण पिछले दिनों संस्थान ने उपरो1त भूमि एक प्रोपर्टी डीलर को बेच दी। जिसका बयाना उनके पास आया हुआ है और अगस्त माह में इसकी रजिस्ट्री होनी है। प्रोपर्टी डीलर ने इस पर प्लाट काटे है या इसकी 1या योजना है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं जिला नगर योजनाकार का अतिरि1त कार्याभार देख रहे जिला नगर योजना अधिकारी जे टी खासा ने कहा है कि इसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment