कैंसर पीडि़ता ने किया द पार्क फोर पिलर्स का शुभारंभ


डबवाली न्यूज़ डेस्क
नंदीशाला में 1.75 लाख रुपये की लागत से बने द पार्क फोर पिलर्स का शुभारंभ 10 वर्षीय कैंसर पीडि़ता सपना ने पौधा लगाकर किया।उसके साथ बर्थ-डे गर्ल अर्शिया वधवा, अकीदत, ललित बांसल, मदन गुप्ता तथा संजीव बेदी सोनू ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही नंदीशाला में गौधन के लिए चारे का लंगर लगाया गया। करीब 13 क्विंटल हरा चारा डाला गया।
पार्क का निर्माण संस्था अपने ने करवाया है। पहली बार है कि जब किसी संस्था ने कैंसर पीडि़ता से प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करवाया है। संस्था की अध्यक्षा निर्मल चलाना ने बताया कि कैंसर की पीड़ा झेलने वाले बच्चे, लोग खुद को समाज से दूर समझते हैं। समाज भी उनकी पीड़ा जानने के बाद दूर होता जाता है। समाज तथा पीडि़तों के बीच दूरी कम करने के लिए संस्था ने उपरोक्त प्रयास किया। साथ ही पीडि़ता ने उम्मीदों का पौधा लगाया। ताकि पेड़ की तरह उसकी उम्र विशाल हो, शाखाओं की तरह उसका स्वास्थ्य हमेशा जीवित रहे। इस मौके पर संस्था अपने के सदस्यों के साथ-साथ नंदीशाला डबवाली के प्रधान विनोद बांसल, युवा प्रधान मनोज बांसल, सुमित मिढ़ा, केके निराला, जसपाल ढंडाल, मनोज शर्मा लवली, मोहन लाल कौशिक, राजेश जैन काला, विंकल मेहता मौजूद थे।
इसलिए किया पार्क का निर्माण
डबवाली नंदीशाला विकासशील है। बहुत से सुधारों की जरुरत है। लोग हरा चारा डालने नंदीशाला आते हैं। ऐसे लोगों के लिए बैठने का कोई स्थान नहीं था। इसलिए संस्था अपने ने नंदीशाला में पार्क बनाने की ठानी। ताकि लोग बर्थ-डे, मैरिज एनवर्सरी या अन्य खुशी के मौके पार्क में सांझा करते हुए नंदीशाला को विकसित करने में भूमिका अदा कर सकें।
यूं पड़ा फोर पिलर्स नाम
पार्क की नींव ईद के मौके पर हिंदु, मुस्लिम, सिक्ख तथा ईसाई धर्म के लोगों ने एक साथ रखी थी। इसलिए पार्क का नाम द पार्क फोर पिलर्स रखा गया है। पार्क में पौधारोपण, घास के साथ-साथ नंदीशाला में आने वाले गौ भक्तों के बैठने के लिए बेंच लगाए गए हैं। साथ ही वाटर बॉडी बनाई गई है। लाइटिंग भी की गई है। शाम को दृश्य काफी मनोरम नजर आता है।

Source -Press Release 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई