वरच्युस क्लब ने शुक्रवार को शहीद उद्यम सिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने शुक्रवार को शहीद उद्यम सिंह कम्बोज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया।इसे लेकर क्लब सदस्यों ने स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर वहां बनी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाध्यापक जतिन्दर शर्मा व प्रवीण सिंगला ने माल्यार्पण करने उपरांत कहा कि शहीदों की बदौलत से आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है । समय की जरूरत है कि शहीदों का संदेश आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी शहीदों की गाथा को जान कर प्रेरणा ले सके। प्रकल्प प्रमुख सुखविंदर चांदी ने बताया कि शिरोमणि शहीद ऊधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर वरच्युस परिवार ने पर्यावरण चिन्तक डॉ. बीरचंद गुप्ता के नेतृत्व में स्थापित वरच्युस पेड़ पौधा बैंक से इस बर्ष की ग्रीन डबवाली मुहिम की शुरुआत करते हुए 51 पौधे भी लगाए। इसके अलावा स्कूल में स्थित वरच्युस चिल्ड्रन पार्क के झूलो पर रंग रोगन करवाने केअतिरिक्त शहर के सिल्वर जुबली चौक में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। क्लब सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इंकलाब जिंदाबाद जयघोष के साथ देशभक्ति के गीत व कविताएं भी सुनाई। वहीं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी नमन किया गया। क्लब प्रधान सोनू बजाज, प्रबधक समिति के नरेश शर्मा, संजीव शाद, प्रणव ग्रोवर, प्रवीन कुमार, कुलदीप सिंह, सुमित अनेजा, वेद कालड़ा, संजीव कम्बोज, प्रदीप पारीक, ज्ञान सिंह आदि सदस्यों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
No comments:
Post a Comment