अवैश शराब कारोबार बंद करवाने की मांग, सीएम विंडो पर शिकायत


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
उपमंडल के गांव लोहगढ़ के वार्ड नंबर 7 की मेन फिरनी में स्थित एक घर से अवैध शराब बेचने का कारोबार बेधड़क किया जा रहा है।
जिससे आसपास के घरों व मौहल्ले के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीर बेहद परेशान है। जिसे लेकर मौहल्लावासियों ने पुलिस को शिकायत कर अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आजिज आए मौहल्लावासियों व ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है। गलीवासी पीडि़त सरवन सिंह पुत्र जंग सिंह प्रजापत ने सीएम विंडो पर शिकायत भेजकर इस समस्या से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीडि़त सरवन सिंह ने बताया कि उनके घर के पास पप्पू नामक व्यक्ति ने अवैध तरीके से अपने घर पर ब्रांच खोल रखी है। उसने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक शराबियों का आनाजाना और जमावड़ा लगा रहता है। जिससे इस गली से होकर गुजरने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी व बस स्टैंड पर जाने वाले लोग परेशान हैं। पीडि़त ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार पिछले 5 सालों से बददस्तूर जारी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। इस संबंध में चौटाला चौकी के कार्यकारी प्रभारी एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि शिकायत आई तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई