जीआरपी ने रेल्वे बाऊंडरी में बिना मॉस्क वाहन चालकों के काटे चालान

डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को कॉलोनी रोड रेल्वे फाटक पर जीआरपी ने रेल्वे बाऊंडरी से होकर गुजरने वाले बिना मॉस्क वाहन चालकों के चालान काटे और कुछ को चेतावनी देकर छोड़ते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरुक किया।जीआरपी के चौकी ईंचार्ज लक्ष्मण राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्होंने अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया और चार वाहन चालकों का चालान काटा। उन्होंने बताया कि एक वाहन चालक से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। वहीं बीते दिवस यातायात पुलिस ने शहर के चौटाला हाईवे पर बिना मॉस्क वाहन चलाने व कागजों के अभाव में लगभग 30 वाहन चालकों के चालान काटे थे। ट्रेफिक पुलिस ईंचार्ज एसआई राज कुमार ने बताया कि एसपी सिरसा के आदेशानुसार वाहन चालकों को कोविड-19 के चलते फेस मॉस्क लगाने, समय-समय पर हैंड सेनिटाईज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जागरूक किया गया। इस मौके एचसी मुरारी लाल, मलकीत सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment