सीबीएसई के 10+2 वार्षिक परिणाम में एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल 95 प्रतिशत रहा



डबवाली न्यूज़ डेस्क
सीबीएसई द्वारा आज घोषित किए गए बाहरवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम में एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल 95 प्रतिशत रहा।
मैडिकल संकाय में रीया सुपुत्री रमेश कुमार ने 94.40 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, रीतिका सुपुत्री राम गोपाल ने 92.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा कमलदीप कौर सुपुत्री दलजीत सिंह ने 91.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।
नॉन मैडिकल में दिक्षा सुपुत्री सुनील कुमार ने 75.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, चैफी सुपुत्री गगनदीप ने 72.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा श्रेय सुपुत्र राजीव वढेरा ने 59.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कॉमर्स संकाय में निशांत सुपुत्र प्रेम कुमार ने 77.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कॉमर्स संकाय में केवल एक ही विद्यार्थी था।
कला संकाय में रमनदीप कौर सुपुत्र कालीचरण ने 86.60 प्रतिशत, जश्नप्रीत कौर सुपुत्री प्रकाश सिंह 75 प्रतिशत तथा जसकरण सिंह सुपुत्र गुरजंट सिंह 70.80 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फीजिकल ऐजूकेश्न में दुविंद्र कौर सुपुत्री ताकत सिंह ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए व विद्यालय में रिकार्ड स्थापित किया। विद्यालय प्रबंधक समीति ने अंथक स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थियों को शानदार परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी तथा कृतज्ञता व्यक्त की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई