खास बातचीत: रिया मोंगा, 12वीं नॉनमेडिकल, मंडी डबवाली (हरियाणा) ब्लॉक टॉपर


डबवाली न्यूज़ डेस्क
सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नॉन मेडिकल संकाय में डबवाली ब्लॉक में टॉप करने वाली छात्रा रिया मोंगा आईआईटी से बीटेक कम्प्युटर साइंस करना चाहती है। उनका सपना है कि वह एक कुशल कम्प्युटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करे। रिया ने कुल 93.2 प्रतिशत अंक लेकर 12वीं की परीक्षा उतीर्ण की है। उसे कैमिस्ट्री में 95, मैथ में 95, इंग्लिश में 97, फिजिक्स में 89 व फिजीकल एजुकेशन में 90 अंक हासिल हुए है।रिया ने बताया कि उसने स्कूल के अलावा 7 घंटे रोजाना सेल्फ स्टडी की, खासकर सभी विषयों के लिए अलग-अलग समय निधार्रित किया। प्राब्लम्स पर भी अलग से फोकस करते हुए उस बारे में न केवल अध्यापकों से उन पर चर्चा की बल्कि समय-समय पर रिवीजन में भी प्राब्लम्स को शामिल किया ताकि विषयवार पूरा बेसिक क्लीयर रहे। रिया ने कहा कि पढ़ाई के दौरान उसे अपनी ममा रीना मोंगा, पापा शशि मोंगा व अन्य परिजनों का भी पूरा स्पोर्ट मिला। विशेष तौर पर वह अपने साइंस टीचर राहुल धमीजा, मैथ टीचर मनीष गुप्ता व डीएवी स्कूल के सभी अध्यापकों का धन्यवाद करना चाहती है जिनके सहयोग से वह सफलता अर्जित कर सकी।
कविताएं भी लिखती है रिया:
वैसे तो रिया साइंस की स्टूडेंट है लेकिन उसे पढ़ाई के अलावा कविताएं लिखने व पेंटिंग करने का भी शौंक है और इसके लिए भी अपनी दिनचर्या में से समय जरुर निकालती है। रिया ने कहा कि इससे दिमाग में ताजगी बनी रहती है जिसका फायदा पढ़ाई में भी मिलता है। सभी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए रिया मोंगा ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरुरी है और इसका कोई अन्य विकल्प नही है। दिन रात ज्यादा लंबे समय तक पढऩे की बजाय एकाग्रता से सभी विषयों पर विस्तृत फोकस करना जरुरी है ताकि प्राब्लम्स के लिए दिमाग में कोई जगह ही न रहे।
No comments:
Post a Comment