वरच्युस क्लब ने 10वीं व 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 बच्चों को किया सम्मानित


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने 10वीं व 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा 3 अन्य लोगों को भी उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रधान सोनू बजाज, सचिव मनोज शर्मा, नरेश शर्मा, वीरचंद गुप्ता, संजीव शाद, जितेंद्र शर्मा, गुरजंट बराड़, नवजोत बराड़ व सुमित अनेजा ने टीमों रुप में उपरोक्त लोगों के घरों में जाकर वरच्युस अवार्ड सम्मान से नवाजा व मैडल पहनाकर प्रशंसा पत्र भी भेंट किए।
इस संबंध में वरच्युस क्लब के सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि 10वीं के छात्रा मनुरीत कौर मसीतां, 12वीं की छात्रा रिया मोंगा, रिया मोटन, अक्षित मोंगा, भावुक गर्ग, कशिश चुघ को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। वहीं, सर्प मित्र खुशी मोहम्मद, करीब 3500 मास्क निशुल्क वितरण करने के लिए जसपाल डंढ़ाल व मोबाइल एप डेवेल्प करने वाले 12वर्षीय तनिश सेठी को भी क्लब ने सम्मानित किया। मसीतां गांव में छात्रा को सम्मानित करने के दौरान जेजेपी नेता सर्वजीत मसीतां व साहित्यकार दिलबाग विर्क भी मौजूद रहे। उन्होंने वरच्युस क्लब के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कार पाकर मेहनत करने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ता है और समाज में भी अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने वरच्युस क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की। क्लब प्रधान सोनू बजाज ने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही कोरोना महामारी के दौरान भी अपना कार्य बेहतरीन तरीके से करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए वरच्युस क्लब द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से कला कुंज कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें संगीत व साहित्य से जुड़े लोग अपनी रचनाओं की प्रस्तुति लाइव करते हैं। इस कार्यक्रम को इलाके के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भविष्य में शिक्षा, योग व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर वेबीनार का आयोजन भी संस्था द्वारा करवाया जाएगा। 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई