गुरु नानक कॉलेज में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित विद्यार्थियों के ऑनलाइन मुकाबले

डबवाली न्यूज़ डेस्क
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली श्री मुक्तसर साहब में नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित डीपीआई ( कॉलेज ) पंजाब के निर्देशानुसार कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ . सुरेंद्र सिंह ठाकुर के कुशल दिशा - निर्देशन में विद्यार्थियों के ऑनलाइन मुकाबले करवाए जा रहे हैं. जो कि 23 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक चलेंगे । इनमें मुख्य तौर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कविता लेखन आदि के मुकाबले शामिल हैं जिनका मुख्य उद्देश्य नवम गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं, उपदेशों और सिद्धांतों आदि को विद्यार्थी वर्ग तक पहुंचाना है । यह मुकाबले गूगल मीट और व्हाट्सएप माध्यमों के द्वारा कॉलेज के पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी विभाग द्वारा सामूहिक रूप में करवाए जा रहे हैं । इन प्रतियोगिताओं का द्वितीय मुकाबला 25 जुलाई को करवाई गई कविता रचना प्रतियोगिता थी जिस में विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया । विद्यार्थियों को ऑनलाइन लिंक भेज कर उनके बीच यह कविता लेखन मुकाबला करवाया गया जिसके परिणाम 28 जुलाई 2020 को घोषित किए जाएंगे । सभी प्रतिभागियों को ई -सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे और प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को ई - सर्टिफिकेट के साथ-साथ इनाम भी दिए जाएंगे।
Source - Press Release
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment