10+2 के बाद दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में भी एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल 95 प्रतिशत रहा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सीबीएसई द्वारा आज घोषित किए गए दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम में एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल 95 प्रतिशत रहा। विद्यालय में चंदनप्रीत कौर सुपुत्री सुखविन्द्र सिंह 92.17 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, तृप्त सचदेवा सुपुत्र रमेश सचदेवा व वंशिका सुपुत्री सोम चावला ने 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा निखित धौलपुरिया सुपुत्र बनवारी लाल ने 84 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कुल सात विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 19 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशण किया।विद्यालय प्रबंधक समीति ने अंथक स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थियों को शानदार परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी तथा कृतज्ञता व्यक्त की।
इस खबर को पड़ने के लिए क्लिक करें डबवाली में आए चार कोरोना पॉजिटिव, चारों को किया आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट https://www.dabwalinews.com/2020/07/health_15.html
Labels:
education
No comments:
Post a Comment