डबवाली का सुल्तान मचाएगा पंजाबी पंजाबी गायकी में धूम



डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली क्षेत्र का नौजवान सुलतान गिल शीघ्र ही पंजाबी गायकी के क्षेत्र में धूम मचाएगा। उसका एक पंजाबी गीत 'कैन वी 3 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है।इस गीत को चंडीगढ़ की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी ने तैयार किया है।
इस संबंध में सुलतान गिल ने बताया कि 'कैन वी..अंग्रेजी शब्दों के मिश्रण के साथ गाया गया एक पंजाबी रोमांटिक गीत है जोकि युवाओं को खूब पसंद आएगा। इस गीत को नव मान ने लिखा है, प्रोड्यूसर गुरप्रीत सिंह वैदवान हैं व ड्रीम ब्वायज ने इसे सुंदर म्यूजिक से सजाया है। पंजाबी सिंगर साज का इस गीत में विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कुछ पंजाबी गीत उन्होंने गाए हैं जोकि कुछ ही दिनों बाद एक-एक कर रिलीज होंगे।
बचपन से ही है गीत-संगीत का शौक:
सुलतान गिल के पिता कर्म सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई हैं व माता हरविंद्र कौर गृहिणी है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद ईटीटी की व फिर चंडीगढ़ में फिटनेस ट्रेनर का कोर्स भी किया। सुलतान गिल ने बताया कि उसे बचपन से गीत-संगीत का शौंक रहा है। उसने स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में ही गीत सुनाना शुरु कर दिया था। स्कूल व फिर कॉलेज स्तर पर गीत व गजल आदि सुनाकर कई प्रतियोगिताएं जीती। म्यूजिक टीचर विनोद खुराना मलोट, मा. कृष्ण कुमार कोटकपूरा, रागी हरमीत सिंह अबोहर वाले, भाई जोगिंद्र सिंह बठिंडा वाले व पंजाबी लोक गायक लाभ हीरा से गीत-संगीत का प्रशिक्षण भी लिया। इसके बाद विभिन्न शहरों में हुए प्रतियोगी कार्यक्रमों व चैनलों तक पर गाने का मौका मिला। इस दौरान स्टार ऑफ पंजाब व किसमें कितना है दम आदि कार्यक्रमों में उसकी गायन शैली की खूब प्रशंसा हुई व उसने खिताब भी जीते। सुलतान गिल ने कहा कि अब उसे बड़े स्तर पर गाने का मौका मिला है और 3 जुलाई को रिलीज हो रहे 'कैन वीÓ गीत से उसकी बहुत उम्मीदे हैं। यह गीत युवाओं के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को पसंद आएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई