डबवाली में आए चार कोरोना पॉजिटिव, चारों को किया आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट


डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को शहर डबवाली में चार व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन चारों की जांच के लिए विगत 11 जुलाई को सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक गांव लोहगढ़ निवासी 27 वर्षीय युवक है तथा दूसरी इसी युवक की जैतो मंडी (पंजाब) निवासी 48 वर्षीय सास है। दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि युवक की पत्नी की डबवाली के सामान्य अस्पताल में डिलीवरी हुई थी और इस दौरान सामान्य अस्पताल की टीम द्वारा उक्त दोनों के रूटीन सैंपल लिए गए थे, जो पॉजिटिव आए हैं। उधर, पंजाब के दो अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके सैंपल भी 11 जुलाई को ही लिए गए थे। ये दोनों भी पंजाब के निकटवर्ती गांव मिडूखेड़ा के रहने वाले हैं। गांव मिडूूखेड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक की पत्नी की भी डिलीवरी हुई थी और 16 वर्षीय एक किशोर भी उनके साथ आया था। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब स्वास्थ्य विभाग को उनके संबंध में सूचना दे दी गई है और उन्हें श्री मुक्तसर साहिब में तथा उक्त सास व दामाद को सिरसा केआईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया  है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई