कोरोना : दो और केस मिलें, स्कोर पहुंचा 267



डबवाली न्यूज़ डेस्क 
मंगलवार  की मेडिकल बुलेटिन में दो नए मामले पॉजिटिव आए है, जिनमें एक शाह सतनामपुरा का है और दूसरा गांव मलिकपुरा का। इस प्रकार सिरसा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 267 पर पहुंच गई है, जिसमें से 175 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके है। फिलहाल 91 केस सक्रिय है, जिनमें 40 लोगों का घर पर ही ईलाज किया जा रहा है, जबकि 51 मरीज नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरसा जिला में 14807 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 12625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
कोरोना को लेकर जागरूकता की जरूरत है और हरेक को इससे बचाव के लिए जरूरी उपाय करने होंगे। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना होगा। बार-बार हाथ धोने की आदत डालनी होगी और दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी को बनाए रखना होगा। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। तभी इससे बचाव संभव है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई