आये 6 कोरोना संक्रमण के नए केस, 7 को किया डिस्जार्च

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में शुक्रवार 6 नए कोरोना के केस मिले हैं तथा 7 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 287 हो गई है। इनमें से 199 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 86 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।उन्होंने बताया कि 13 हजार 502 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 13 हजार 74 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है।उन्होंने बताया कि 53 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4614 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7886 को ट्रेस कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment