बुधवार को कोरोना के आए 9 मामले,18 ने किया रिकवर

डबवाली न्यूज़ डेस्क 15 जुलाई।
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 9 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही 18 ने रिकवर किया है।जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 231 हो गई है। इनमें से 147 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 83 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
इस खबर को पड़ने के लिए क्लिक करें डबवाली में आए चार कोरोना पॉजिटिव, चारों को किया आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट https://www.dabwalinews.com/2020/07/health_15.html
Labels:
health
No comments:
Post a Comment