उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला इलाके में कोई कमी नही रहने देंगे- दिग्विजय चौटाला


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने शनिवार को हल्के के कई गांवों का दौरा करते हुए आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याऐं भी सुनी और उनका मोके पर निदान भी करवाया। उन्होंने गांव चोरमार, पिपली, राजपुरा, गोदिकां सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान गांव पिपली व गोदिकां में कई परिवारों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर जेजेपी का दामन थामा। दिग्विजय चौटाला ने उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। उपस्थित को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी ने चुनाव के दौरान जो जो वायदे क्षेत्र की जनता से किये थे उन्हें एक एक करके पूरा किया जा रहा है। क्योकि सत्ता में भागीदारी से ही पार्टी क्षेत्र का विकास कर सकती थी और आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने जिसके बाद उन्होंने जनहितकारी नीतियां लागू करनी शुरू की। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं से यह वायदा किया था कि सत्ताहीन होते ही प्रदेश के युवाओं को निजी उद्योग क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ उनके लिए आरक्षित होगी और इसमें केवल हरियाणा के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा। पार्टी ने अपना वायदा पूरा किया है और हरियाणा के युवाओं को रोजगार की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाकर उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाया है, जहां युवाओं को अब रोजगार के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओ को भरपूर फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अब खेतो की सिंचाई हेतु नहरी पानी की कमी नही आने दी जाएगी , किसानों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने व विभिन्न प्रतियोगिताओं की परीक्षा हेतु जिला स्तर पर ही केंद्र बनाने , जिला में मेडिकल कालेज बनाने की मांग तभी पूरी हो पाई जब दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने है। उन्होंने कहा की सहयोगी दल भाजपा मिलकर और भी कई ऐसे प्रदेश के हित मे ऐतिहासिक फैंसले लेते रहेंगे और प्रदेश विकास के आयाम छुएगा। इस मौके पर भारी संख्या में गांववासी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई