राज नही जनता की सेवा करना ही हमारा धर्म है- नैना सिंह चौटाला

डबवाली न्यूज़ डेस्क
बाढड़ा से विधायक व डबवाली की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला आज गांव मट्टदादु में उनके मीडिया सहायक रहे व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादु के माताजी जगजीत कौर की याद में रखे गए पाठ के भोग व रक्तदान कैम्प में विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंची।उन्होंने स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वो एक पुण्य आत्मा थी इसीलिए आज पूरा इलाका उनको याद करके नमन करता है।विधायक नैना सिंह ने माता जी याद में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के बापू मगर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक द्वारा लगाया गए रक्तदान कैम्प में भी शिरकत की व रक्तदानियों को रेफरेशमेंट व प्रशस्ति पत्र भी बांटे।
इसके बाद विधायक नैना सिंह चौटाला ने रणदीप सिंह मट्टदादु के निवास पर इलाका निवासियों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया व अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओ व इलाका निवासियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि डबवाली इलाके की समस्याएं उनकी अपनी है। और इस इस इलाके की हर समस्या का दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि दुष्यन्त आपकी सेवा करने के लिए उपमुख्यमंत्री बना है और आपकी सेवा में कोई कमी नही रहने देगा। विधायक नैना सिंह चौटाला की सादगी व सेवा भाव एक बार फिर देखने को मिला। श्रधांजलि समारोह के दौरान विधायक नैना सिंह ने लंगर घर में गांव की महिलाओं के पास जाकर उनके साथ तवे पर रोटियों बनाई व गांव और सब का हाल चाल जाना।
No comments:
Post a Comment