पीएम किसान निधि योजना एक ढकोंसला : कुलदीप सिंह देसूजोधा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हितेषी होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर उन्हीं किसानों का शौषण किया जा रहा है।पिछले दिनों भाजपा की केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि पीएम किसान निधि योजना के तहत 6000 रुपये सालाना किसानों को दिया जाएगा जो तीन किश्तों में दो हजार रुपये प्रति किश्त दिया जाना था। इस संबंध में किसान नेता कुलदीप सिंह देसूजोधा ने कहा कि सरकार की यह घोषणा मात्र एक ढकोंसला साबित हो रही है। किसानों को सालाना 6000 रूपये तो सरकार ने दे दिया, लेकिन दूसरी ओर गांव देसूजोधा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में किसानों की लिमिट खातों से प्रति किसान 5900 रूपये काट लिए गए। जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। इस बाबत जब बैंक प्रबंधक से जानकारी मांगी गई तो इस बाबत जानकारी देने से इंकार कर दिया कि उन्हें स्वयं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार ने किसान की फसलों की बीमा राशि को तीन गुणा बढ़ाकर किसानों से सरासर अन्याय किया है, जो अनुचित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस ओर ध्यान देकर किसानों के साथ न्याय किया जाए।
Press Release
Press Release
No comments:
Post a Comment