MLA अमित सिहाग ने अपराधों पर नकेल कसने के लिए चौटाला चौंकी को पुलिस थाना बनाने की रखी मांग


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
बढ़ रहे संगीन अपराधों एवम् नशे के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एसपी सिरसा से मिल कर गांव चौटाला की पुलिस चोंकी को पुलिस थाना बनाने की मांग की और ज्ञापन सौंपा।विधायक ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हल्का डबवाली के सदर थाना के अन्तर्गत गांव चौटाला सहित तीन चौंकिया आती हैं, और चौटाला चौंकी की सदर थाना से दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में संगीन अपराधों एवम् बढ़ रहे नशे के कारोबार में लगातार हो रही वृद्धि एक बड़ा उदाहरण है कि सदर थाना से ज्यादा दूरी होने एवम् राजस्थान और पंजाब से सटा होने के कारण इन चोंकियों पर अपराध को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है। अमित सिहाग ने एसपी सिरसा से कहा कि उपरोक्त कारणों के चलते ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष डबवाली को पुलिस ज़िला बनाने की मांग की गई है, और अगर चौटाला चौंकी को पुलिस थाना बनाया जाता है तो इससे जहां अपराध को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं ये डबवाली को पुलिस ज़िला बनाने की तरफ बड़ा कदम साबित होगा।
एसपी सिरसा ने विधायक के सुझाव पर सहमति जताई और विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि वो तत्परता से इस सुझाव के तहत चौटाला चौंकी को पुलिस थाना बनाने का प्रयास करेंगे ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई