विधायक अमित सिहाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

शहर वासियों को आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से करवाएंगे समाधान- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग हल्के के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जिसकी कड़ी में उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और शहर वासियों को आ रही समस्याओं के लिए अधिकारियों से संपर्क कर समाधान करने को कहा।
विधायक ने वार्ड नंबर एक के श्री गुरु तेग बहादुर जी नगर की गली नंबर एक से पांच का निरीक्षण किया एवं वार्ड वासियों को अा रही समस्याओं के विषय पर चर्चा की। उपस्थित वार्ड वासियों ने विधायक से मुख्य रूप से सीवरेज और गलियों के कच्चे होने के कारण अा रही मुश्किलों के समाधान करने की अपील की, जिस पर विधायक ने विभाग के अधिकारियों से पूरा ब्योरा मांगा, और साथ ही अा रही समस्याओं के जल्द समाधान करने के लिए कहा।
इस उपरांत विधायक शहर के वार्ड नंबर 20 में गए और वार्ड की नेशनल हाइवे पर पड़ने वाली गलियों में बरसात के चलते हुए जलभराव के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
अमित सिहाग ने डबवाली के बस स्टैंड में बरसात के दिनों में पानी के भराव के कारण यात्रियों को अा रही समस्या के चलते बस स्टैंड का निरीक्षण किया व इसके समाधान के लिए रोडवेज अधिकारी से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने जीएम रोडवेज सिरसा से, गत दिवस उनके द्वारा विधानसभा में कमेटी की बैठक में उठाई गई मांग से सम्बन्धित फीड बैक भी ली, जिस पर जीएम रोडवेज सिरसा ने उन्हें बस स्टैंड में नियमित रूप से पंप लगा बरसाती पानी की निकासी के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग, पार्षद विनोद बंसल, पार्षद रविन्द्र बिंदु, पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सूर्या, अमन भारद्वाज, युवा शहरी प्रधान सुमित मिड्ढा, जगजीत सिंह, विक्की प्रधान, भूपेंद्र शर्मा, बजरंग थालोड़ Press Release
No comments:
Post a Comment