विधायक अमित सिहाग ने प्रयासों के चलते मौजगढ़ हेड पर बीएमबी की पटरी का निर्माण शुरू


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मौजगढ़ हेड पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया और हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।इस बारे में जब विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ पहले हेड का दौरा किया था। जिस दौरान हेड पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा उन्हें अा रही समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके चलते उन्होंने संबंधित विभाग के एससी से मुलाकात कर कर्मचारियों को अा रही समस्याओं का समाधान करने को कहा था।
अमित सिहाग ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें समस्याओं के जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया गया था, और उनके द्वारा की गई मांग के चलते ही आज मौजगढ़ हेड पर बीएमबी की दाहिने तरफ रास्ता बनाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को बीएमबी के निरीक्षण में ज्यादा सहायता मिलेगी और वो जीप आदि पर जाकर भी बीएमबी का निरीक्षण कर सकेंगे।
विधायक ने हो रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि हेड से सम्बन्धित बाकी समस्याओं का समाधान भी जल्द हो जाएगा जिस से कर्मचारी और बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी कर पाएंगे।

Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई