11महीनों में 4.85 करोड़ की लागत से शिव नगर मे डाली जाएगी सीवरेज पाइपलाइन - अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने स्थानीय शिव नगर जाकर मोहल्ला निवासी लोगों से मुलाक़ात की और उन्हे उनकी बरसों से लंबित पड़ी सीवरेज की मांग को जल्द पूरा होने के विषय में अवगत कराया।विधायक ने चर्चा दौरान मौहल्ला निवासियों को बताया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जी ने शहर की सीवरेज और पानी की व्यस्था को दरुस्त करने के लिए 36 करोड़ रुपए पास करवा एक परियोजना बनाई थी,पर सरकार के बदलने के कारण इस परियोजना का कार्य धीमा पड़ गया था।उन्होंने बताया कि अब इस परियोजना के तहत कार्य पुनः शुरू होने जा रहा है, और शिव नगर में करीब 4.85 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज डाला जाएगा। जिससे मोहल्ला वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। अमित सिहाग ने बताया कि इस सीवरेज का गंदा पानी सिरसा रोड के साथ साथ पाइपलाइन के माध्यम से खेल स्टेडियम में डंप किया जाएगा, और उसके बाद उसे गांव शेरगढ़ स्थित एसटीपी से साथ जोड़ दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत इसकी पाइपलाइन सिरसा रोड के साथ साथ होती हुई स्टेडियम तक जाएगी, जिससे हाइवे के नजदीक चौहान नगर और जवाहर नगर के साथ बरसात के समय जो पानी एकत्रित होता था वो भी इस पाइप के जरिए निकाला जायेगा।जिससे उपरोक्त मोहल्ला निवासियों को भी राहत मिलेगी।
Source- Press Release
No comments:
Post a Comment