ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन, विधायक ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन


चौटाला गांव में सामाजिक संस्थाओं से मिले विधायक अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हमेशा समाज हित्त के कार्यकमों में रुचि रखने वाले हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने अपने पैतृक गांव चौटाला जाकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मुलाकात की। विधायक ने अपने दौरे के दौरान पिछले छह: साल से समाज सेवा में अग्रणी जननायक युवा क्लब के सदस्यों से राजकीय कन्या विद्यालय में मुलाकात की और रक्तदान, सफ़ाई एवम् उनके द्वारा करोना महामारी के समय किए गए समाज हित के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि किसी भी काम की सफलता के लिए जोश, जज्बे और काम के प्रति गंभीरता की जरूरत होती है जो कि आप साथियों में भरपूर है।
क्लब सदस्यों एवम् ग्रामीणों द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंप गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने विधायक से नगरपालिका की तर्ज पर कूड़ा उठाने के लिए एक- दो वाहन के प्रबंध करवाने के साथ साथ सफ़ाई कर्मचारियों कि संख्या में बढ़ोतरी, गांव की टूटी हुई फिरनी को बनवाने, गंदे नाले को ढकना, गांव की सीवरेज व्यवस्था को सही करवाना, सार्वजनिक पुस्तकालय, लाइट व्यस्था को सही करवाना, गांव में पेड़- पौधों पर गार्ड लगवाना, कूड़े के ढेरों को उठवाने के उचित प्रबंध करना, बाज़ार में कूड़ेदान लगवाना आदि समस्याओं के समाधान की मांग की। जिस पर विधायक ने कहा कि जनभागीदारी से हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं और चाहे मैं आज विपक्ष में हूं,अपने हल्के के छोटे बढ़े हर काम, चाहे वो सब्जी मंडी का मुद्दा हो, उसके समाधान के लिए मैंने कभी मुख्यमंत्री से मिलने में संकोच नहीं किया। ऐसे ही आप सब के सहयोग से मैं अपने गांव की हर समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करूंगा।
इस उपरांत विधायक गांव स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गए व गौशाला के सदस्यों एवम् पदाधिकारियों से मिल गौशाला के विषय में चर्चा की और सहयोग स्वरूप अपने निजी कोष से 11000 रूपए अनुदान के रूप में भेंट किए, साथ ही आगे भी लगातार सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
मृत पशुओं के निस्तारण की मांग पर बोले विधायक, मेरे सुझाए मृत पशुओं के निस्तारण के सुझाव को अप्रूव कर चुके हैं सीएम
मृत पशुओं से सम्बन्धित रखी गई मांग के विषय में विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि वो इसके समाधान के लिए प्री बजट सत्र में मांग उठा चुके हैं और मुख्यमंत्री हरियाणा ने उनके सुझाव को मानते हुए ब्लॉक और ज़िला स्तर पर मृत पशुओं के निस्तारण की घोषणा की है जिसके तहत इलेक्ट्रिक मशीनों को लगा मृत पशुओं का दहन किया जा सकेगा, और सरकार ने इसपर सुचारू रूप से काम शुरू भी कर दिया है। विधायक ने कहा की वो डबवाली में मृत पशुओं के निस्तारण के लिए इलेक्ट्रिक मशीनों को जल्द लगवाने के लिए प्रयासरत हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई