देश की बेटियों के लिए ही नहीं, हमारे लिए भी बेटी अमनदीप है प्रेरणा स्त्रोत- अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली के विधायक अमित सिहाग कक्षा 12 वीं में प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर आयी हल्का डबवाली के गांव लौहगढ़ की बेटी अमनदीप कौर को बधाई देने विशेष रूप से गांव लखुआना स्थित उसके स्कूल पहुंचे और बेटी को सम्मानित किया। विधायक ने बेटी अमनदीप को बधाई देते हुए कहा कि आपने हरियाणा में जहां दूसरे स्थान पर आकर खुद का, स्कूल का और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है, साथ ही पूरे डबवाली हल्के के नाम को भी पूरे हरियाणा में सुशोभित किया है, जिसके लिए हमे आप पर गर्व है। अमित सिहाग ने कहा कि आप न केवल देश की बेटियों के लिए बल्कि मेरे लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए आपने हमें प्रेरणा दी है। विधायक ने बेटी अमनदीप सहित हल्का डबवाली के उन सभी मेधावी विद्यार्थियों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित करने की घोषणा की जिन्होंने ज़िला स्तर पर हल्के का नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर जगदीश खीचड़, ओमप्रकाश डांगी, अमर डांगी, सुनील डांगी, हरदीप सिंह, शहरी युवा प्रधान सुमित मिड्ढा, भगीराम, नत्थूराम डांगी, बजरंग थालोड़, सुरेन्द्र सुथार , स्कूल स्टाफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment