चौटाला में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी पीलीबंगा पुलिस की गिरफ्त में

डबवाली न्यूज़ डेस्क
चौटाला में हुए हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने खुलासा किया की चौटाला में डबल मर्डर 19अगस्त 2014 को सांगरिया में हुए छात्र सघ के चुनावों के दौरान हुए डबल हत्याकांड का बदला था। नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार दोनों आरोपियों को पीलीबंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से हथियार व कारतूस भी बरामद होने की सूचना। पीलीबंगा पुलिस की ओर से हिरासत में लिए बाइक सवारों में एक जना है संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल का भाई, गांव चौटाला में सोमवार रात हुए दोहरे हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस ने दो संदिग्धों
गांव चौटाला में फिर से डबल मर्डर दो शराब ठेकेदारों को उतारा मौत के घाटयह खबर पूरी पढने व लाइव विडिओ देखने के लिए क्लिक करें https://www.dabwalinews.com/2020/07/Double-Murder-again-kills-two-liquor-contractors-in-village-Chautala.htmlके स्कैच किए थे, जारी 2014 में संगरिया में हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए एक मृतक का रिश्ते में भाई बताया जा रहा है पकड़ा गया एक युवक | चौटाला गांव में करीब 35 राउंड गोलियां चलाकर सोमवार देर रात कर दी गई थी दो जनों की हत्या शराब ठेकेदार भारूखेड़ा निवासी मुकेश गोदारा और चौटाला निवासी प्रकाश पूनिया की हुई थी हत्या प्रकाश पूनिया 6 वर्ष पहले 2014 में संगरिया में हुए दोहरे हत्याकांड में था शामिल.
छात्रसंघ चुनाव के दौरान संगरिया में प्रकाश पूनिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी अंधाधुंध फायरिंग फायरिंग में गांव सक्ताखेड़ा के अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई और जंडवाला बिश्नोइयान के संदीप बिश्नोई उर्फ पेट्रोल की हो गई थी मौत
No comments:
Post a Comment