नई अनाज मंडी बनी नशेड़ियों व मवेशियों की शरणस्थली
डबवाली न्यूज़ डेस्क (ओढ़ां )
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर स्थित नई अनाज मंडी ओढ़ां की चारदीवारी व गेट न होने के कारण वहां पर नशेड़ियों व पशुपालकों ने कब्जा कर रखा है।तीन-चार दिनों से भेड बकरियों व राजस्थानी गाय पालकों ने अपना डेरा जमाया हुआ है और जगह जगह पर गोबर व गंदगी से मंडी का बुरा हाल है। ग्रामवासी धर्मपाल, कृष्ण लाल, संजीव कुमार, रमेश कुमार, अमनदीप, विनोद कुमार, सोहन लाल आदि ने बताया कि गावंबासी सुबह सुबह वहां पर घूमने व योगा करने के लिए जाते हैं लेकिन अब कुछ दिनों से वहां पर इतने मवेशी बैठे हैं कि आने जाने का रास्ता भी नहीं है और जगह जगह पर गोबर व गंदगी भरी पड़ी है जिस कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है। इसके अलावा ठेका शराब देशी का गेट भी ठेकेदार ने मंडी की तरफ अवैध रूप से खोल रखा है और सभी मदिरा प्रेमी मंडी के बीच में से होकर ठेके पर जाते हैं। अघिकतर शराबी अनाज मंडी में ही बैठकर पीने लगते हैं। इसके साथ अन्य किस्म के नशैडिऔ व आवारा लड़कों ने भी अपना डेरा जमा रखा है।कोई व्यक्ति परिवार सहित अथवा किसी महिला का मंडी में जाना ख़तरे से ख़ाली नहीं है। गांव वासियों की मांग है कि मंडी की चारदीवारी करवा कर उसके गेट बंद किए जाएं ताकि बिना काम कोई व्यक्ति मंडी में दाखिल न हो सके। इस संबंध में मार्केट कमेटी कालावाली के सचिव मेजर सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि ओढ़ा की मंडी सीजनल है इसलिए वहां पर आजकल कोई काम नहीं है। लेकिन फिर भी शीघ्र ही उसकी चारदीवारी करवा कर गेट लगवा दिया जाएगा।
Labels:
odhan news
No comments:
Post a Comment