नुहियांवाली में गली पर नाजायज रूप से किया कब्जा,सीएम विंडो में सरपंच, पुलिस प्रशासन व बीडीपीओ कार्यालय की शिकायत



डबवाली न्यूज़ डेस्क 
निकटवर्ती गांव नुहियांवाली में एक व्यक्ति ने सरेआम दिनदहाड़े गली नंबर 557 पर नाजायज रूप से कब्जा करके दीवार बना ली है। नुहियांवाली निवासी नौरंग पुत्र महावीर ने सीएम विंडो में भेजी एक शिकायत में बताया कि गांव में घुकांवाली रोड से उसके घर तक हरिजन चौपाल के पास जो गली 22 फुट चौड़ी है उस पर सोनू पुत्र उदमी राम ने करीब 12 फुट गली में नाजायज कब्जा कर लिया है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरपंच बाबूराम, पुलिस प्रशासन व बीडीपीओ कार्यालय की मिलीभगत से सभी ने मिलकर अवैध रूप से कब्जा करवाया है। नौरंग ने बताया कि पुलिस थाना में शिकायत दी गई तो थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझौते के नाम पर नौरंग से ₹3000 मांगे और उसके साथ बदतमीजी करते हुए उससे 1000 रुपए लेकर जबरदस्ती डरा धमकाकर हस्ताक्षर करवा लिए। गांव निवासी राम कुमार, विजय सिंह पंच, धर्मपाल पूर्व पंच, निर्मल सिंह व गलीवासियो की मांग है कि गली से नाजायज कब्जा हटवाया जाए ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। बताया जाता है कि इसी प्रकार इस गली में कई लोगों ने नाजायज कब्जा कर रखा है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई