जेजेपी ने कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए फेस शील्ड बांटी


डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के लिए फेस शील्ड, भिजवाए , जिन्हें हल्का अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां की मार्फ़त एसडीएम विनेश कुमार व डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल को सौंपे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए युवा जेजेपी के शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने बताया कि वरिष्ठ नेता व नगर सुधार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रणवीर राणा , नरेंद्र बराड़ , मंजीत सरपंच, सुखजिंदर सिंह व चरणजीत सिंह के साथ कोरोना योद्धाओं को उपरोक्त सामान देने एसडीएम व डीएसपी कार्यालय पहुंचे थे। सर्वजीत मसीतां ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे और उन्हें संक्रमण से बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से कोरोना योद्धाओं को बचाव बेहद जरूरी है इसी के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ये फेस शील्ड भेजी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अग्रणी भूमिका निभाने वाले अन्य कोरोना वारियर्स को भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाकर सम्मानित किया जाएगा ताकि वह आगामी दिनों में अपनी सेवाएं जारी रख सके।
No comments:
Post a Comment