सरकार ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस लगाकर किसान व जनता के साथ ज्याति करने का काम किया है - बजरंग गर्ग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार ने सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर प्रदेश के किसान, व्यापारी व आम जनता के साथ ज्याति करने का काम किया है।मार्केट फीस लगाने से सब्जी व फल महंगे हो गए हैं। एक तरफ सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ टैक्सों का बोझ डालकर व पेट्रोल और डीजल के दामों पर बेतहाशा वृद्धि करके जनता की कमर तोड़ ़कर रख दी है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने नया फरमान जारी करके अनाज पर मंडी में मार्केट फीस लगाने व मंडी के बाहर फसल बिकने पर मार्केट फीस हटाने का निर्णय पूरी तरह किसान व आढ़ती विरोधी है। इस नए फरमान से देश व प्रदेश की मंडिया बर्बाद हो जाएगी और किसानों को अपनी फसल के पूरे दाम नहीं मिलेंगे। क्योंकि किसान की फसल मंडियों में खुले भाव से बिकने से किसान को अपनी फसल के उचित दाम आढ़तियों के माध्यम से हाथो हाथ नगद मिल जाते हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आढ़ती व किसान का चोली दामन का साथ है। सरकार व्यापारी व किसान का भाईचारा खराब करने के लिए हर रोज नए नए कानून बनाकर दोनों वर्ग को तंग करने में लगी हुई है। आज इस राज में किसान लूट रहा है और व्यापारी पीस रहा है। जबकि कोरोना महामारी में आज व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प हो गई है और दूसरी तरफ सरकार व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायतें ना देकर उन्हें नाजायज तंग करने में लगी हुई है। यहां तक की कोविड-19 के दोरान अति अवश्यक वस्तु सैनिटाइजर पर भी सरकार ने जीएसटी बढ़ाकर 18 प्रतिशत करके अपना जनता विरोधी चेहरा दिखा दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि एक देश एक टैक्स का वादा करके केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत देश व प्रदेश की जनता पर अनाप-शनाप टैक्स लगा दिया। जीएसटी में अनाप-शनाप टैक्स लगाने के बाद सरकार को अपने वायदे के अनुसार अनाज, सब्जी व फल पर मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। क्योंकि सरकार ने वादा किया था कि जीएसटी लगाने के बाद देश में और कोई टैक्स नहीं होगा। श्री गर्ग ने कहा कि गेहूं खरीद का करोड रुपए कमीशन व पल्लेदारी की मजदूरी बाकी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से आढ़तियों का कमीशन व पल्लेदारों की मजदूरी देनी चाहिए। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ने पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए जनता से सावधानी बरतने की अपील की उन्होंने कहा बिना जरूरी काम कोई भी व्यक्ति घरों से बहार ना निकले। श्री गर्ग ने सरकार से भी कोरोना पर अंकूश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपप्रधान म. रोशन लाल, प्रदेश उपप्रधन आनन्द बियानी, र्स्वकार संघ जिला प्रधान सुखवीन्द्र सोनी, प्रदेश सचिव राजकरण भाटिया, जिला उपप्रधान अन्जनी कनोडिया, मोबाइल एसो. प्रधान कपिल अनेजा, प्रवीन कुमार, जगदीश गोयल आदि प्रतिनिधर मौजूद थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment