वोकेशनल अध्यापकों की मांग को पूरा करवाने का करेंगे प्रयास- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
वोकेशनल अध्यापक संघ डबवाली ने शुक्रवार को हल्का विधायक अमित सिहाग को ज्ञापन सौंप कर ठेका प्रथा की बजाय विभाग द्वारा नियमित करने की मांग की।राजवीर सिंह, सन्नी सेठी, रमणप्रीत सिंह, सन्नी, सीमा रानी व तस्वीर कौर ने बताया कि जिस कंपनी के माध्यम से उन्हें रखा गया है उनका काम वेतन देना ही रह गया है और इसके बदले में सरकार द्वारा उसे करीब 67 लाख रुपए प्रति माह दिया जा रहा है जबकि हमारे काम की मॉनीटरिंग विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने अमित सिहाग से कहा कि विगत वर्ष उन्होंने 34 दिन धरना प्रदर्शन किया था, तब सरकार ने उनकी मांगों को मानने का वायदा किया था लेकिन आज तक वायदा पूरा नहीं किया और हमारा अनुबंध कंपनी से आगामी 31 अगस्त को खत्म हो रहा है। उन्होंने विधायक से मांग की कि उनको ठेकेदार के माध्यम की बजाय विभाग के अंतर्गत नियमित रूप से नौकरी पर रखा जाए ताकि उनका किसी प्रकार का शोषण न हो। विधायक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी मांग को सरकार के समक्ष रख कर समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment