सिंचाई विभाग के एससी से मिले विधायक अमित सिहाग

डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा मौजगढ़ हैड पर जा कर हैड का निरीक्षण किया गया, जिस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों ने उन्हें हैड पर अा रही विभिन्न समस्याओं के विषय में अवगत करवाते हुए उनके समाधान करवाने की अपील की।समस्याओं को हल करवाने के लिए विधायक ने सिरसा जा कर संबंधित विभाग के एससी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए मौजगढ़ हैड पर डॉउन के गेट की अलाइनमेंट आउट होने व अटकने के कारण पहले से काफी भारी होने, रोशनी की व्यवस्था के लिए मर्करी आदि लगवाने, आरडी 401500 से 432000 तक भाखड़ा नहर की निगरानी दोनों तरफ से करने के लिए नहर के दाईं तरफ भी आरडी 401500 से आरडी 420000तक जीप के आने जाने के रास्ता बनवाने, जंडवाला रजवाहे के हेड के गेट पर फट्टे लगवाने, मौज़गढ़ हेड पर स्टाफ के लिए शौचालय के निर्माण, ग्रुप डी के कर्मचारियों को बरसाती एवम् जूतों के लिए फंड जारी करवाने, बीएमबी आरडी 397000 राइट से मसीतां राजवाहा हेड की पुरानी हौदी को मुरम्मत करवाने अथवा नई बनाने आदि मांगों से अवगत करवाया।
अमित सिहाग ने इस से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा, जिस पर विभाग के एससी ने विधायक को समस्याओं का जल्द समाधान करवाने के लिए आश्वस्त किया।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment