सावधान,जानलेवा हो सकते है डबवाली का यह रास्ता ...

डबवाली न्यूज़ डेस्क
अगर आप डबवाली से बठिंडा जा रहे है तो सावधान हो जाइए क्यों की बठिंडा रोड पर पानी सप्लाई की मैन पाइप लाइन की लीकेज के कारण मिटटी खिसकने से खोख्ला गहरा गड्ढा हो गया है ।PWD रेस्ट हाउस के सामने यह गड्ढा काफी गहरा है की कभी भी सड़क धसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गड्ढा मगलवार की शाम को अचानक देखने में आया ,जिससे यातायात में परेशानी होती रही। आस पास के दुकानदारों व निवासियों का कहना है की पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की पाइप पिछले काफी समय से लीक हो रही है।और अचानक मिटटी खिसकने से खोख्ला गहरा गड्ढा हो गया है।जिस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्यों की इस सड़क मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही बहुत है। ऊपर से बरसाती मौसम भी दस्तक देने वाला है , अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गिया तो यह गड्ढा जानलेवा हो सकता है।उधर जब इस बारे में रन सिंह SDO PWD & BR से बात की गई तो कहा की मुझे आज ही इस बाबत जानकारी मिली है। और आज ही इस पर रिपेयर का काम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment