अभय सिंह ने किया टिड्डी प्रभावित गांवों का दौरा

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सरकार की नीतियों से बेहाल किसानों पर अब टिड्डी दल का हमला हुआ है जिसने किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है। टिड्डी दल के हमले को लेकर यदि सरकार ने समय रहते बचाव के प्रयास किए होते तो किसानों को यह मार नहीं झेलनी पड़ती। यह बात ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके के टिड्डी दल के हमले से प्रभावित गांवों का दौरा करने के उपरांत किसानों से बात करते हुए कही।
अभय सिंह ने कहा कि बहुत पहले ही पता चल गया था कि राजस्थान के रास्ते से हरियाणा में टिड्डी दल का प्रवेश होगा, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। टिड्डी दल के हमले को रोकने की दिशा में कोई काम नहीं किया। टिड्डी दल को केवल हवाई स्प्रे से ही नष्ट किया जा सकता है, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों से जब इस बारे में कहा गया तो उनका कहना था कि टिड्डी दल को जमीन पर बैठने के बाद ही स्प्रे से मारा जा सकता है। बाद में ड्रोन से स्प्रे करने की बात कही गई, लेकिन सरकार व विभाग ने ऐसा कुछ नहीं किया और टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को चौपट कर दी। सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है। किसान मर जाए, इसकी सरकार को चिंता नहीं है। पहले फसल खरीद के समय किसानों को लूटा गया। चने का साइज छोटा बताकर किसान का चना नहीं खरीदा गया, लेकिन अब उसी चने को सरकार आढ़तियों के माध्यम से खरीद रही है। यानि, सरकार नहीं चाहती कि किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य मिले। ऐसी सरकार से अब किसान तंग आ चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जहां-जहां टिड्डी दल के हमले से फसल को नुकसान हुआ है, उसकी तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
source - Press Release
source - Press Release
No comments:
Post a Comment