स्वतंत्रता दिवस समारोह में 6 बार सम्मानित हो चुका यह हंसमुख सरदार एसडीएम कार्यालय की बना शान
डबवाली न्यूज़ डेस्क
एसडीएम ऑफिस में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत गुरदीप सिंह को कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसडीएम अश्वनी कुमार द्वारा सम्मानित किया। उन्हें उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह सम्मान दिया गया। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गुरदीप सिंह दिन रात बिना समय देखे ड्यूटी के लिए हाजिर हो जाते थे। उन्हें कोरोना बीमारी का खतरा होते हुए भी निष्ठा व लग्न से अपनी ड्यूटी दी। उनके सेवा भाव को देखते हुए ही उपमंडल प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मान के लिए चुना गया। उल्लेखनीय है कि गुरदीप सिंह साल 2004 से लगातार डबवाली के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत हैं। वे अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए अब तक 6 बार सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें तत्कालीन एसडीएम सुभाष गाबा, सुगीता तेतरवाल, सुरेंद्र बेनिवाल व दो बार अश्वनी कुमार सम्मानित कर चुके हैं। समर्पित तरीके से अपना कार्य करते हुए यह हंसमुख सरदार एसडीएम कार्यालय की शान बना हुआ है।
2 comments:
Sardar nahi sardar ji hota hai
Sardar nahi sardar ji hota hai
Post a Comment