बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल हुए कोरोना संक्रमित,42 नए केस मिले

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल सहित 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1251 हो गया है, जिनमें से 458 केस अभी एक्टिव हैं। सीएमओ डा. सुरेंद्र नैन ने सुबह रिपोर्ट संबंधी पुष्टि की। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर अपनी रिपोर्ट की जानकारी डाली और पिछले दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से आह्वान किया कि वे अपना टैस्ट जरूर करवाएं। इन दिनों में वो काफी कार्यकताओं के साथ मिले थे और उनके साथ चाय पी थी। आदित्य देवीलाल को कुछ दिन पहले ही सिरसा जिला का अध्यक्ष चुना गया था। इसलिए काफी कार्यकर्ता उनसे मिले थे। वहीं संक्रमितों में चार मंडी कालांवाली, तीन ऐलनाबाद से, एक अग्रसेन कॉलोनी से, दो आरएसडी कॉलोनी से, एक एमटीएस कॉलोनी, दो हुडा, एक खैरपुर, एक गणेश नगर, एक घोडांवाली, एक सी ब्लॉक, एक तेलियांवाली गली, एक छतरियां से, तीन एफ ब्लॉक से, एक खारियां से, दो रानियां गेट से, एक संजय कॉलोनी से, एक ई ब्लॉक से, एक खन्ना कॉलोनी से, दो जनता भवन रोड से, एक एयर फोर्स से, दो सिरसा से, एक खुइयां मलकाना से, दो मंडी डबवाली से, एक झुठी खेड़ा से, एक बड़ागढ़ा से, दो राम कॉलोनी से, एक हुडा से और एक खैरपुर से शामिल है। स्वास्थ्य व प्रशासनिक टीमों ने रिपोर्ट की पुष्टि के बाद मोर्चा संभाल लिया है। संक्रमितों के आसपास के इलाकों में स्क्रीनिंग कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
बता दें कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर से 41538 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 40206 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 1251 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 458 केस अभी एक्टिव हैं, जिनमें से 35 होम क्वारंटाइन और 221 अस्पताल में दाखिल हैं। 781 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 443 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है। जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
Source-Press Release
BJP-district-president-Aditya-becomes-corona-infected
No comments:
Post a Comment