कोरोना अपडेट :- दस बैंक कर्मचारियों सहित कुल 26 मिले कोरोना पॉजिटिव

डबवाली न्यूज़ डेस्क
दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 26 नये केस सामने आए हैं। जिनमें सरकारी बैंक की रिजनल बिजनेस ऑफिस में कार्यरत 10 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
शनिवार को 21 और रविवार को पांच नए केस आए हैं। सभी का इलाज स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है और उनके संपर्क में आने वालों की भी सैंपलिंग की जा रही है। एक साथ 10 बैंक के कर्मियों के संक्रमित पाए जाने पर अन्य ब्रांचों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति है। जानकारी के अनुसार जिले में कोराना संक्रमण के मामले 765 हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 344 है। जिले में शनिवार और रविवार को कुल 26 मामले नए आए हैं, तो वहीं रविवार को 26 मरीज ही ठीक होकर अपने घर लौट गए। पिछले दो दिनों में एसबीआई बैंक के करीब दस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित मिले बैंक कर्मचारी हुडा सेक्टर-20, बरनाला रोड, शिव नगर, खन्ना कॉलोनी, एफ-ब्लॉक, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोड़ी बाजार, आरएसडी कॉलोनी के निवासी हैं। इसके अलावा रानियां से 35 वर्षीय युवक, खैरपुर से 52 वर्षीय व्यक्ति, गोबिंद नगर से 66 वर्षीय बुजुर्ग, गांव मंगाला से 34 वर्षीय युवक, हुडा सेक्टर से 36 वर्षीय दो महिलाएं, इंद्रपुरी मोहल्ला से 63 वर्षीय बुजुर्ग, कालांवाली से युवक और ऐलनाबाद से भी तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार रविवार को पांच नए केस मिले। इनमें गांव मल्लेकां से दो और बेहरवाला से एक संक्रमित शामिल हैं। जबकि शहर की खन्ना कॉलोनी और शक्ति नगर से एक, एक मरीज मिला है। वहीं राहत की बात है कि 26 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर लौट गए।
आज से ओपीडी होगी शुरू
सिविल अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब लोगों का चेकअप व उन्हें दवाएं दी जाएगी। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा।
दो दिन के दौरान 26 केस मिले हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच करवाई जाएगी। सिविल अस्पताल में लैब बनकर तैयार है, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आते ही सैंपलिंग बढ़ाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके।
- डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन सिरसा।
Source Link - Press Release
Corona-update-Total-26-corona-positive-including-ten-bank-employees
No comments:
Post a Comment