भाजपा के सेंधमारी मिशन पर "ग्रहण" के आसार


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
भाजपा हरियाणा द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चौ.देवी लाल "ताऊ जी" के वोटबैंक में सेंधमारी के लिए बनाए गए "सेंधमारी मिशन" का सिरसा जिला में विपरीत असर नजर आने लगा है और भाजपा के इस मिशन का राजनीतिक लाभ इनैलो को मिल रहा है। सिरसा जिला के मतदाताओं की ताऊजी के प्रति काफी निष्ठा बनी हुई है। हरियाणा में वर्तमान में भाजपा-जजपा की गठबंधनीय सरकार है और इस जिला में दोनों पार्टियों का कोई विधायक नहीं है। भाजपा ने ताऊजी के बेटे निर्दलीय विधायक रणजीतसिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया हुआ है,जबकि ताऊजी के पडपौत्र दुष्यंत चौटाला जजपा सुप्रीमो मौजूदा सरकार में उपमुख्यमंत्री है। भाजपा ने ताऊजी के पौत्र आदित्य को जिला की कमान सौंप कर भाजपाई राजनीति में हलचल मचा दी हैं, जिसकी पुष्टि जिलाध्यक्ष बनने के बाद सिरसा व डबवाली के भाजपा दिग्गजों की दूरी करती है। आदित्य के लिए खफा भाजपाइयों की नाराजगी दूर करना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं कही जा सकती। आदित्य वर्तमान में जिलापार्षद है और वह सहकारिता व ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन पद पर रहते हुए विधानसभा क्षेत्र डबवाली से बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव भी लड चुके है। आदित्य का इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड चुके देवकुमार शर्मा का विवाद जगजाहिर है। भाजपा ने ताऊजी के वोटबैंक में सेंधमारी ने दुष्यंत, रणजीतसिंह के बाद आदित्य पर दाव खेला है। आदित्य की जिलाकमान पुराने व निष्ठावान दिग्गज भाजपाइयों के राजनीतिक जख्मों पर नमक छिडकने से कम नहीं नजर आ रही, जो भाजपा के सेंधमारी मिशन पर "ग्रहण" लगा सकती है। ताऊजी का वोटबैंक बिखरने की बजाये संगठित हो रहा है। आदित्य भाजपा के इस मिशन पर खरा उतर पायेंगे या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा, मगर भाजपाई दिग्गजों की नाराजगी से भाजपाई जनाधार जरूर खिसक सकता है। ताऊजी के वोटबैंक में भाजपा की सफलता को राजनीतिक पंडित एक करिश्मा मानकर चल रहे हैं।
प्रैसवार्ता
Eclipse-expected-on-BJP-mission-of-burglary

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई