डबवाली में कोरोना से हुई एक की मौत,47 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए


बुधवार को डबवाली के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।मृतक बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था डबवाली का रहने वाला 56 वर्षीय व्यक्ति बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती था।
मृतक व्यक्ति शुगर को रोगी था जो दस दिन से बुखार और जुकाम से भी पीड़ित था। 23 अगस्त को हुई जांच में उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद 25 अगस्त को उक्त व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिस पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद प्रशासन ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी है।आपको बता दें किडबवाली सब्जी मंडी में यह व्यक्ति सब्जी विक्रेता के तौर पर काम करता था. यह डबवाली का वह क्षेत्र है जिसे सब्ज़ी मंडी कम लकिन लापरवाही की मंडी ज्यादा कहा जाता है। क्यों की अलसुबह ही मंडी में भीड़ जमा हो जाती है। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं होता पिछले दिनों साइकिल यात्रा करते हुए एसडीएम अश्वनी कुमार मंडी में पहुंचे तो उन्होंने भी सभी को मास्क पहनाए थे। लकिन अगले दिन फिर वही हालत हो गए अब सब्जी मंडी में कार्य करने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई सवाल उठता है कि मंडी में लापरवाही का दौर जारी रहेगा या फिर कोई सुधार होगा। 
बुधवार को आई रिपोर्ट में 47 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 11 मरीज डबवाली, तीन ऐलनाबाद, तीन नोहरिया बाजार, दो भीम कॉलोनी, एक डबवाली रोड सिरसा, एक ई ब्लॉक, एक रोड़ी, एक एयर फोर्स, एक श्याम कॉलोनी, दो झोरड़नरोही, एक बेगू रोड, एक प्रीत नगर, एक कालांवाली, दो डीसी कॉलोनी, एक फ्रेंडस कॉलोनी, एक रानियां, एक भादरा बाजार, एक चाहरवाला, एक खैरपुर, छह सिरसा शहर, एक नरेल खेड़ा, एक हुडा, एक बाटा कॉलोनी, एक सुरतगढ़िया चौक और एक कालांवाली से संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में शहर निवासी ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अभी तक 39255 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 1165 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बुधवार को पांच संक्रमित स्वस्थ होकर भी लौट चुके हैं। जिले में अभी तक 637 मरीज एक्टिव है, जिनमें 471 होम क्वांरटीन है तो वहीं 166 अभी अस्पताल में भर्ती है। जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 516 हो गया है। वहीं अभी तक 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी जांच किए गए 289 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है।
जिले में बुधवार को एक की मौत हो गई है और वहीं 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगर लोग सामाजिक दूरी और मास्क का पालन करेंगे तो संक्रमण से बच सकते हैं।
-डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा।
Source- Press Release Covid health bulitin

One-died-of-corona-in-Dabwali-47-new-cases-of-corona-infection-were-reported

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई