चौटाला में हुए डबल मर्डर मामले का नामजद आरोपी अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
![]() |
काल्पनिक चित्र |
बीती 20 जुलाई की रात्रि को जिला के सदर डबवाली थाना के गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर के मामले में थाना सदर डबवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव अबूबशहर क्षेत्र से घटना के एक नामजद आरोपी को 312 बोर अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान वेद प्रकाश उर्फ आरडीएक्स पुत्र साबराम निवासी चौटाला के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सदर डबवाली थाना पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान पूछताछ की जाएगी ।
Source - Press Release
The-accused-named-in-the-double-murder-case-in-Chautala-arrested-with-illegal-pistol-and-a-live-cartridge
No comments:
Post a Comment