तीन लाख की जाली करंसी बरामद, महिला सहित मोटरसाइकिल सवार दो लोग काबू
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मुसाहिबवाला नाका पर दौराने चैकिंग मोटरसाइकिल सवार महिला सहित दो लोगों को तीन लाख रूपये की जाली करंसी के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवासी धमुड़ी, जालंधर (पंजाब) व हरपाल कौर पत्नी जगदीश कुमार निवासी नहर कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मुसाहिबवाला नाके पर मौजूद थी । इसी दौरान पंजाब के सरदुलगढ़ की तरफ से आ रहे मोटकसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को काबू कर उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग से तीन लाख की जाली करंसी बरामद हुई । डीएसपी ने बताया कि बरामद किए नोटों में 10 नोट दो-दो हजार रुपये, 300 नोट 500-500 रूपये, 600 नोट 200-200 रूपये और 100 नोट 100-100 रूपये के हैं । डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment