एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार की ओर से ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्रवाई 22000 -22000 के किए चालान
![]() |
फाइल फोटो |
लंबे समय बाद शुक्रवार को डबवाली के नये आए एसडीएम अश्वनी कुमार की ओर से भी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। एसडीएम ने 2 ओवरलोड वाहनों के 22000 -22000 के चालान किए। आज देर शाम को अचानक करवाई करते हुए डबवाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने सडकों पर बेधड़क हो कर दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहनों पर करवाई करते हुए। चालान काटते हुए ट्रक ड्रिवेरों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाया और 22000 का चालान काटकर ट्रक ड्राइवर्स पर सख्त करवाई की। इस मौक़े पर बातचीत करते हुए डबवाली एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा की जो वाहन चालक कानून का पालन नहीं करते उन पर ऐसे ही करवाई होती रहे गई और किसी को भी राहत नहीं दी जाए गई। उनहों ने कहा की शहर की भगौलिक दृष्टि के चलते जहा पर काफी वाहन चालक कानून की धज्जियां उड़ने की कोशिश करते है। उनहो ने कहा की ऐसे लोगो के खिलाफ आगे भी सकत करवाई अमल में लाई जाए गई।
No comments:
Post a Comment