Corona Update:संक्रमण से मौत का आंकड़ा हुआ 16, कुल 97 नए केस मिले अकेले डबवाली में 15 कोरोना पॉजिटिव ने दी दस्तक


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिले में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 16 हो गया है। वहीं रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 97 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में दूसरे दिन भी एक कोरोना संक्रमित ने अपनी जान गंवा दी। जबकि शनिवार को तीन संक्रमितों की मौत हुई थी।जिले में संक्रमितों की संख्या अब 1400 हो गई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 586 तक पहुंच गई है।जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 97 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो चिकित्सक और एक पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 10 मरीज कालांवाली, 10 न्यू हाउसिंग बोर्ड, पांच तेलियां वाली गली, तीन मार्केट कमेटी सिरसा, 15 डबवाली, दो ऐलनाबाद, एक भादरा बाजार, एक अग्रसेन कॉलोनी, एक सब्जी मंडी, एक जोधपुरिया, एक भारत नगर, एक सुरतगढ़िया चौक, एक प्रभात पैलेस, दो डबवाली रोड, दो नोहरिया बाजार, एक गुरु नगर, एक प्रीत नगर, एक सी ब्लॉक, एक एडिशनल मंडी, एक वेदवाला, एक चोपरा वाली गली, एक मंदौरी, एक नाथूसरी चोपटा, दो रानियां गेट, दो हुडा, एक बाटा कॉलोनी, एक ओटू, एक चत्तरगढ़पटी, एक रेलवे कॉलोनी, दो कीर्ति नगर, एक अभोली, एक गोविंद पुरा, एक आनंद विहार, दो अग्रसेन कॉलोनी, एक रानियां, एक फ्रेंडस कॉलोनी, एक एयर फोर्स स्टेशन, एक कोर्ट कॉलोनी, तीन हिसार रोड, दो तहसील रोड सिरसा, दो ऐलनाबाद, एक छतरियां, एक रोड़ी, एक मलेवाला, एक गोदिकां और एक अबुबशहर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 तक पहुंच गई। जिसमें 586 मरीज अभी तक एक्टिव है और 11 मरीज रविवार को स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अभी तक 798 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट हो चुके हैं।

संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की विभाग कर रहा जांच

कोरोना महामारी के दौरान जिले में स्वास्थ्य के चिकित्सक हमेशा लोगों के इलाज और सुविधाओं के लिए तत्पर रहे हैं। जो अब निरंतर संक्रमित होते जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग का पैरा मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो चुका है। रविवार को आई रिपोर्ट में चोपटा क्षेत्र के अस्पताल में ड्यूटी दे रहे दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। वहीं जो भी संक्रमितों के संपर्क में आए हैं उनके सैंपल लेकर विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

होम क्वारंटीन के लिए संक्रमित पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ा एंबुलेंस ने 

हरियाणा पुलिस का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सुबह स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी को फोन कर जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में बुलाया गया, जहां विभाग ने होम क्वारंटीन करने के आदेश देकर एक किट थमा दी और घर जाने के लिए बोल दिया। जबकि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें एंबुलेंस द्वारा होम क्वारंटीन करना चाहिए। लेकिन उसके बाद भी वह पता नहीं कितने लोगों के संपर्क में आया हो सकता है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित पर पूरी निगरानी कर उनका इलाज किया जाना चाहिए।

कालांवाली में संक्रमित के मौत के बाद आंकड़ा हुआ 16

जिले में संक्रमितों के आंकड़े के साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा था वहीं रविवार को भी एक और मौत का मामला सामने आया है। कालांवाली का रहने वाला 61 वर्षीय व्यक्ति 25 अगस्त को बुखार और जुकाम की शिकायत लेकर सिविल अस्पताल सिरसा में गया था, जहां उसकी जांच की गई तो वह निगेटिव पाया गया। बुखार बढ़ने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी जिसको लेकर सिविल अस्पताल सिरसा से व्यक्ति को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी रिपोर्ट की गई तो वह संक्रमित मिला। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने 29 अगस्त को दम तोड़ दिया। रोहतक प्रशासन ने शव का वहीं पर दाह संस्कार कर दिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग सिरसा को भेज दी। जिले में तक 16 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
जिले में रविवार को 97 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं रोहतक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना मिली कि कालांवाली का रहने वाला व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित था उसकी मौत हो गई है। जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
 डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग सिरसा।
Source Link
Press Release
Corona Update: Death toll due to infection is 16, total 97 new cases found, 15 Corona positive knocked in Dabwali alone

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई