कोरोना का कहर जारी 44 नए और कोरोना संक्रमित मिले,डबवाली में SDM कार्याला में एक कर्मचारी व एक अध्यापिका पॉजिटिव मचा हड़कंप


डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिले में कोरोना अपना कहर जमकर बरपा रहा है। बुधवार को जहां 45 केस मिले थे, वहीं वीरवार को भी जिले में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि वीरवार को सिरसा में 44 नये कोरोना मामले आए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1209 हो गई है, इनमें से 757 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 440 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 40251 लोगों की सैंपलिंग की गई है। उधर आज डबवाली में SDM कार्याला में एक कर्मचारी के पॉजिटिव आ जाने से SDM ऑफिस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया  वही डबवाली के राजकीय कन्या स्कूल डबवाली में कार्यरत एक अध्यापिका कोरोना पॉजिटिव आने से स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप। स्कूल को दो दिन के लिए किया लॉक। सभी अध्यापकों के लिए सैंपल ।  आज मिले संक्रमितों में 4 शहर के अग्रसेन कॉलोनी, 5 पटेल बस्ती, दो सी ब्लॉक, दो हुडा सैक्टर, दो बेगू रोड, एक सुभाष बस्ती, एक कंगनपुर रोड, एक साहुवाला प्रथम, एक ई ब्लॉक, दो नोहरिया बाजार, एक रानियां चुंगी व 5 शहर के अन्य हिस्सों से शामिल हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य व प्रशासनिक विभाग की टीमों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। ्रमितों के घरों को सील कर आसपास के इलाके में सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया जा रहा है।
Source - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई