करोना अपडेट: डबवाली में मिले 7 पॉजटिव केस जिला में मिलें कुल 33 नए मरीज,आंकड़ा पहुंचा 478

डबवाली न्यूज़ डेस्क  
बुधवार को आई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 33  नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आए है। जिसके बाद सिरसा में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 478  पहुंच गया है।
अब सिरसा जिला में एक्टिव केस 194  पहुंच गए है, जिनमें से 79 को होम क्वांरटिन किया गया है, जबकि 113 को अस्पताल में दाखिल किया गया है।
आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार भगत सिंह नगर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जोकि जींद से लौटा था। इसके अलावा रानियां गेट निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, सी-ब्लॉक में दो, बी-ब्लॉक में चार,उदर आज डबवाली हल्क़े में 7 केस पॉजटिव मिले जिन में  एकता नगरी में दो, तीन मंडी डबवाली, एक पन्नीवाला मोरिका, एक गांव डबवाली, एक सिरसा पुलिस का कर्मचारी, सादेवाला निवासी एक कैदी, रानियां गेट निवासी एक महिला, रानियां बाजार निवासी एक 37 वर्षीय व्यक्ति, कोटली निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति, एक कंगनपुर निवासी, एक व्यक्ति निवासी 8बुर्जी,  एक महिला बचेर से, एक महिला गोबिंदपुरा से, दो व्यक्ति रानियां से, एक जीटीएम कालोनी से, एक नानकपुर से जोकि यूरोप से लौटा है, एक पुलिस कर्मी झूठीखेरा से व एक 23 वर्षीय युवक करीवाला गांव से है। आज एक महिला को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई