15,920 रुपये की जुआ राशि के साथ पांच लोग काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान कुबेर मार्केट, मंडी डबवाली क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को 15,920/- रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किया है।इस संबधं में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान लखवीर उर्फ रामा पुत्र बनवारी लाल, राजेंद्र पुत्र बालकृष्ण, कृष्ण लाल पुत्र रेघू राम, मनीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासियान मंडी डबवाली व जगदीश पुत्र गुरदीप निवासी अलीकां के रुप में हुई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment