फोन पर मांगी 10 लाख की फिरौती,जाँच में जुटी डबवाली पुलिस

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली के वार्ड नंबर 11 निवासी एक व्यक्ति को अज्ञात शख्श ने व्हाट्सअप कॉल करके 10 लाख रुपये की फिरौती मागी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्श के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जा च शुरू कर दी है। पुलिस को दीशिकायत मे सौरभपुत्र श्यामलाल ने बताया कि उसके मोबाइल पर गत दिवस अज्ञात शख्श ने व्हाट्सअप कॉल की और 10 लाख की फिरौती मागने लगा। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त व्यक्तिने अलग-अलग नम्बरों से कालॅ करके फिरौती मांगने लगा। सौरभ का कहना है कि उसकी जान को खतरा है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर
केस दर्ज क रके आरोपी की तलाश शुरू क र दी है। पुलिस का कहना हैकि मोबाइल आईडी से आरोपी
की पहचान कर ली जाएगी।और जल्द ही व शख्स पुलिस की ग्रिफत में होगा।
No comments:
Post a Comment