200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों व 170 नशीलीं गोलियों सहित चार लोग काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार कार्यवाही करते हुए विभिन्न जगहों से 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल व 170 नशीलीं गोलियों के साथ चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव घूकांवाली रोड, नुईयांवाली क्षेत्र से दो लोगों को 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढां थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जगदीश उर्फ मदनिया पुत्र इंदराज निवासी नुईयांवाली व गोपाल उर्फ फौजी पुत्र सोहनलाल निवासी संगरिया (राजस्थान) के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि सप्लायर समेत दो लोगों के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि ओढां थाना पुलिस के उप निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान घूकांवाली रोड, नुईयांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों लोगों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए ।
वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र से मोटकसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जगन सिंह उर्फ जगना बाबा पुत्र जीत सिंह निवासी कुरूगांवाली व अमरीक सिंह उर्फ मरीका पुत्र संत राम निवासी फट्टा बल्लू, बठिंडा (पंजाब) के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।
Source -Press Release
No comments:
Post a Comment