प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, मौत

डबवाली न्यूज़ डेस्क
उपमंडल के गांव गोदिकां में मंगलवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रेमी जोड़े ने रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार की सुबह पता चलने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना गोरीवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रेमी जोड़े के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान गांववासी 23 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र राजा राम तथा 43 वर्षीय संतोष देवी पत्नी दलीप कुमार निवासी मेहराना (पंजाब) के तौर पर हुई है। मृतक संदीप के परिजनों के मुताबिक उक्त दोनों पिछले 2-3 महीनों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे, बीती देर रात्रि दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोरीवाला चौकी प्रभारी राम चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता राजाराम पुत्र जोत राम के ब्यानों के आधार पर धारा 174 के तहत इतेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
No comments:
Post a Comment