चौटाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को 500 नशीली गोलियों सहित काबू

डबवाली न्यूज़ डेस्क
सदर थाना पुलिस ने गश्त में चेकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को 500 नशीली गोलियों सहित काबू किया है.सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आशीष पुत्र गुरदयाल निवासी जवाहर नगर चौटाला के रूप में हुई है पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी थाना सदर पुलिस के सहायक निरीक्षक बलवंत राय की देखरेख में एक पुलिस टीम गश्त चेकिंग के दौरान गांव क्षेत्र में मौजूद थी सामने से व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से पांच सौ गोलियां बरामद हुई।
Source - Press Release
No comments:
Post a Comment