चौटाला डबल मर्डर: गैगस्टर लॉरेंस बिश्रोई को डबवाली कोर्ट मे ́ पेश करेगी राजस्थान पुलिस


डबवाली न्यूज़ डेस्क 
चौटाला डबल मर्डर केस मे डबवाली सदर पुलिस ने कोर्ट से गैगस्टर लॉरेस बिश्रोई का प्रोडक्शन वारट हासिल कर लिया है। वारट की कॉपी भरतपुर जेल प्रशासन को भेज दी गई है। प्रोडेक्शन वार ́ट के तहत 29 अगस्त को लॉरेस बिश्रोई डबवाली कोर्ट मे ́ पेश किया जाना है। लॉरेस बिश्रोई को भरतपुर जेल से डबवाली लोने की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस की है। छोटूभाट पर डबवाली कोर्ट मे ́ करवाए गए हमले के मामले भी लॉरेस को सिरसा कोर्ट मे ́ पेश कि या गया था। राजस्थान पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच भरतपुर जेल से सिरसा पहु ́ची थी। सदर डबवाली थाना प्रभारी राजकुमार का कहना है कि लॉरेस को डबवाली कोर्ट मे ́ लाने की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस की है। लॉरेस के अलावा गैगस्टर स ́पत नेहरा को आज प्रोडक्शन वार ́ट पर डबवाली कोर्ट मे पेश किया जाएगा।पजाब पुलिस उसे होशियारपुर जेल से डबवाली लेकर आएगी। चौटाला मर्डर केस मे अब तक 15 लोगो ́ के नाम सामने आ चुके है ́। इनमे ́ चार गैगस्टर, पा ́च शूटर, दो साजिशक र्ताव चार मददगार है ́। बता दे कि अ ́कित व राहुल चौटाला निवासी शराब कारोबारी जय प्रकाश से बदला लेना चाहते थे। इसमे ́ भरतपुर जेल मे ́ कै द गै ́गस्टर लॉरेस बिश्रोई ने उनकी मदद की । लॉरेस बिश्रोई ने दोनो ́को अपने शूटरो ́ के नाम बताए। अकित व राहुल ने लॉरेस के शूटरो ́ को जय प्रकाश की हत्या की सुपारी दी। इसके बाद अ ́कित व राहुल जयप्रकाश की रेकी करने मे ́ जुट गए। जयप्रकाश अपने ठेके पर कब आता है और कितनी देर तक बैठा रहता है। इसकी जानकारी शूटरो ́ को दी गई। 20 जुलाई को जय प्रकाश अपने साथी पार्टनर मुकेश गोदारा के साथ ठेके पर पहुचा। इसके बाद लॉरेस के शूटर यहा ́ पहुचे और बीयर पीने लग गए। रात साढ़े 10 बजे जय प्रकाश व मुकेश ठेके जाने लगे तो चारो ́ शूटरो ́ ने दोनो ́ को गोलियो ́ से छलनी कर दिया।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई